Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
सर्व ब्राह्मण समाज नाचना की ओर से मंगलवार को हनुमान मंदिर परिसर में परशुराम जयंती समारोह सादगी पूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़कर किया। उसके बाद कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। समाज के सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ भगवान परशुराम की मंगला आरती्र चालीसा पाठ व परशुराम भगवान की स्तुति की। ऐसे में माहौल भक्तिमय हो गया। मंगलवार शाम सात बजे मंदिर परिसर में दीपमाला लगाने से मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00कि के तंगा दाया सिंदु भरुनाचर वामी तुम बठ गलके अंठर यामी इसी कम ठपनिकिता तुम मांदरे लुओ काके तुम क्यारे सीज़ज़ जटा मुक दोज विराजे रुप्र फुंद मुस्त ़पलाजे
00:22ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ

Recommended