• 4 hours ago
सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि आरोपी महेश सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी पुराना खण्डार रोड शहर है।
यह था मामला
11 जनवरी 2024 को न्यायालय से पप्पी देवी पत्नी ओमप्रकाश नायक निवासी अम्बेडकर नगर कॉलोनी मोती नगर खैरदा से इस्तगासा मिला था। इसमें आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर प्रार्थीया को 2 लाख 45 हजार रुपए में एक प्लॉट बेचा था। आरोपी ने प्रार्थिया से रकम ले ली लेकिन प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया। इसके बाद थाना पुलिस ने धारा 420,406,467,468 आईपीसी में दर्ज मामले की जांच की। जांच में आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस को चकमा देकर हो जाता था फरार
आरोपी बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। आरोपी की तलाश के लिए कई बार पुलिस की टीम गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपी चालाक प्रवृत्ति होने से संभावित स्थान पर नही मिलता और बार-बार अपने मोबाईल नम्बर बदल लेता था। आरोपी की तलाश के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर रवाना किया। आरोपी की कॉल डिटेल एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर टीम मानसरोवर जयपुर पहुंची। यहां पर आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली।

Category

🗞
News
Transcript
00:00you
00:30you

Recommended