नई दिल्ली: देश भर में आज आयुष्मान भारत दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2018 में हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इस दिवस को मनाने का मकसद आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जागरूकता फैलाना और देशवासियों को इस योजना से होने वाले फायदों की जानकारी देना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लॉन्च की थी। यह योजना देश के गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके जरिए देश में 10 करोड़ से अधिक गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक देश में 50 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। यह दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है।
#AyushmanBharatDiwas #AyushmanBharatYojana #AyushmanBharat #free treatment #5lakhhealthinsurance #PMJAY #freetreatmentforpoor #Modigovernment #PrimeMinisterNarendraModi
#AyushmanBharatDiwas #AyushmanBharatYojana #AyushmanBharat #free treatment #5lakhhealthinsurance #PMJAY #freetreatmentforpoor #Modigovernment #PrimeMinisterNarendraModi
Category
🗞
NewsTranscript
00:00देश भर में आज आईश्मान भारत दिवस मनाया जा रहा है।
00:30प्रधान मंद्री जन आरोग ये योजना लॉंच की थी।
00:33यह योजना देश के नागरिकों के लिए किसी वर्दान से कम नहीं है।
00:37इसके जरिये देश में 10 करोड से अधिक गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को
00:43हर सल 5 लाग रुपे तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।
00:48आकडों के मताबिक देश में 50 करोड से अधिक लोगों को इस योजना का लाब मिल रहा है।
00:54यह दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त हेल्थ इंशुरेंस स्कीम है।
01:24यह योजना सिरफ इलाज नहीं देती, यह इलाज के साथ साथ विश्वास देती है।
01:40प्रधान मिंत्री ने 29 अक्टूबर 2024 को 70 वर्ष्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष नागरिकों को लाब देने के लिए इस योजना का विस्तार किया।
01:51इसके तहट सभी बुजर्गों को चाहे उनकी समाजिक आर्थिक इस्तिती कुछ भी हो 5 लाख रुपे का मुफ्त हेल्थ कवर दिया जा रहा है।
02:00इन बुजर्ग लाबहरतियों को आईश्मान वेवन्दना कार्ट दिया जाता है।
02:06आईश्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोगी योजना के तहट अब तक 40,64,46,000 से अधिक लाबहरतियों को आईश्मान कार्ट जारी किये जा चुके हैं।
02:18इसके अलावा 8,69,65,000 से जादा लाबहरतियों का अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जा चुका है।
02:48कुछ राज्य सरकारे लाबहरतियों को 5,00,000 रुपे का टॉप अप भी देती है। यानि उन राज्यों के लोगों को इस योजना के तहट हर साल 10,00,000 रुपे का मुफ्त हेल्थ कवरेज मिलता है।