Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
पटना, बिहार: जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोदी ने जो फैसला लिया उस पर विपक्ष भी मीठाई खा रहा है और पटाखे फोड़ रहा है। मतलब मोदी जी के नेतृत्व को वो भी मान रहे हैं। जहां तक क्रेडिट लेने की होड़ लगी है। जो काम करता है, क्रेडिट भी उसी को जाता। वहीं संगठन की बैठक पर कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का प्रवास संगठन की मजबूती के लिए हुआ। हमारा आने वाला कार्यक्रम बूथ लेवल सम्मेलन, विधानसभा में एनडीए सम्मेलन है। एनडीए ने जो कार्यकर्ता सम्मेलन किया उसका बहुत बढ़िया नतीजा आया है।

#CasteCensus #DilipJaiswal #ModiLeadership #BJPBihar #NDAMeeting #BLSantosh #BoothLevelConference #PoliticalCredit #BiharPolitics #BJPLeadership

Category

🗞
News

Recommended