कोटखावदा @ पत्रिका. इलाके के ग्राम रूपाहेड़ी कलां स्थित गूणी तोडा की ढाणी में सोमवार रात करीब 9 बजे बिजली की 11 केवी लाइन का करंट करीब आधा दर्जन मकानों में दौड़ गया, इससे कई एक किशोरी व एक किशोरी झुलस गया। इनमें एक किशोर दुल्लाराम की तो इलाज के दौरान मंगलवार को मौत भी हो गई। जबकि किशोरी का इलाज चल रहा है। मृतक 9 बहनों में इकलौता भाई था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दौसा - चाकसू सड़़क मार्ग जाम कर दिया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Satsang with Mooji