• last month
आश्विन शुक्ल पक्ष की दितीया को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने देश की कोने-कोने से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। शुक्रवार सुबह 3 बजे लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के पट खोले गए। बाबा रामदेव की समाधि की परिसर के पट खोलने के बाद बाबा की समाधि का पंचामृत से अभिषेक किया गया। उसके बाद मंगला आरती की गई। मंगला आरती के बाद समाधि के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। बाबा के जय घोष के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु समाधि परिसर के भीतर उमड़ पड़े। श्रद्धालुओंं ने कतार में खड़े होकर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के शांतिपूर्वक दर्शन किए। समाधि परिसर के बाहर श्रद्धालुओ की लंबी कतारें बाबा की समाधि के दर्शन के लिए लगी रही। करीब 1 किलोमीटर लंबी कतारों में श्रद्धालु घंटो खड़े रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Salutations to the Father, and to the Son, and to the Holy Spirit, and to the Holy Spirit. Amen.

Recommended