• 8 years ago
रांची झारखंड :- की राजधानी में एक महिला द्वारा पुलिसवाले की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना एक दिसंबर की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला पुलिस वाले के पीछे चप्पल लेकर दौड़ते हुए दिखाई दे रही है। पुलिसवाला महिला से बचने के लिए भाग खड़ा हुआ। कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच में पड़कर मामला शांत कराने की कोशिश की। हालांकि महिला शांत नहीं हुई और बातचीत के बीच में महिला ने एएसआई से हाथापाई की। महिला के साथ मौजूद एक शख्स ने भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। महिला ने बाद पुलिसवाले की चप्पलों से पिटाई। वीडियो में महिला के साथ चल रही भीड़ पुलिसवाले को मारने के लिए कह रही है।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसवाले ने महिला के पति से पार्किंग रूल तोड़ने पर तय सीमा से ज्यादा फाइन वसूल किया था। इसके लिए महिला ने पुलिसवाले पर हमला कर दिया। पुलिसवाला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है।
महिला का आरोप है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने वाहन चेकिंग के दौरान उसके साथ बदतमीजी की और छेड़छाड़ करना चाहा। इसलिए वह उसे मारने लगी। पुलिस की ओर इस मामले में महिला और उसके होमगार्ड पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
_________________________________________________________________
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये || आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे ,
___________________________________________________________________
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box, ____________________________________________________________________
Live News India Channel - The first-ever YouTube News channel dedicated to presenting a unique insight on the political world through exclusive interviews, breaking news stories, entertainment, candid encounters with political leaders, movie actors and other important personalities.

Category

🗞
News

Recommended