CCTV: देखिए इस चोर ने कैसे 5 मिनट में पार कर दिए 18 लाख

  • 6 years ago
shamli thief stole 18 lakh from atm within 5 minutes in uttar pradesh.

शामली के इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से 18 लाख 37 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े स्ट्रांग पासवर्ड की मदद से एटीएम से चोरी की गई है। शख्स मेरठ का इंजीनियर बनकर एटीएम में चोर घुसा था। घटना में बैंक अधिकारियों की भी संदिग्ध भूमिका भी सामने आ रही है। घटना सोमवार करीब 11:30 बजे की है। जब मुंह पर कपड़ा रखें चोर ATM में घुसा। जानकारी के अनुसार जिस वक्त चोर घटना को अंजाम देने ATM में पहुंचा था , उस वक्त ATM के बहार नजदीकी गांव बनती खेड़ा के इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर भी बैंक के बाहर किसी जानकार से बातचीत कर रहे थे, लेकिन जब बैंक मैनेजर ने ATM में जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो ATM चोर खुद को इंजीनियर बताकर ATM में दाखिल हो गया। ATM चोर ने करीब 5 मिनट के अंदर ही ATM से 18 लाख 37 हजार उड़ा लिए और रुपये अपने बैग में डाल कर आराम से पैदल वहां से निकल गया। बैंक के अनुसार उन्हें मंगलवार की सुबह चोरी की घटना का पता चला, लेकिन घटना को करीब 12 घंटे तक बैंक अधिकारियों ने दबाए रखा, और इस पूरे मामले की शिकायत सदर कोतवाली में कराई।

Recommended