• 7 years ago
Bulandshahr police arrested two atm hacker

बुलंदशहर। अगर आप ATM कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो ये खबर आपके लिए अहम है। एटीएम में मदद के नाम पर आप का एटीएम हैंग करके आपके खाते से रकम गायब कर सकते है। बुलंदशहर पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का खिलासा किया है। जो एटीएम कार्ड का पासवर्ड देखकर आपके खाते को खाली कर सकते है।

ATM से रुपए निकाले में एक्सपर्ट है गांव
बुलंदशहर पुलिस ने एटीएम मशीन में कार्ड लगाने के बाद उसे हैंग करके खाता खाली करने वाले गिरोह के दो हैकरों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी प्रवीन रंजन ने बुधवार को बताया कि हैकरों का पूरा गांव ही एटीएम मशीन को हैंग करके रुपए निकालना जानता है। बताया कि हैकर लोगों के पासवर्ड को देखकर एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते को खाली कर डालते है।

Category

🗞
News

Recommended