भाबरू थाना इलाके में जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे 48 पर महरोज मोड के पास रविवार रात करीब 11.30 बजे दिल्ली की तरफ जा रहा 18 टन एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बरसाती नाली कूदकर सर्विस रोड पर पलट गया था। हादसे में टैंकर चालक के चोट आने पर एम्बुलेंस से चालक को उपचार के लिए पावटा सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुुट्टी दे दी। सोमवार सुबह 10.30 बजे करीब 11 घंटे तक टैंकर सर्विस रोड पर ही पड़ा रहा। गनीमत रही कि इस दौरान टैंकर में गैस का रिसाव नहीं हुआ। दुर्घटना के 11 घंटे बाद जब टैंकर को क्रेनों की मदद से करीब 10.30 बजे सीधा कर सर्विस रोड से हटाने का प्रयास किया तो गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव से पुलिस प्रशासन की सांस फूल गई और एहतियात के तौर पर दोनों तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट कराया और आसपास के होटल-ढाबों को भी खाली करवा दिया।
Category
🗞
News