Snake charmer strangled by python in Mau, public shooted video
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली के बाजार इलाके में एक सपेरा सड़क किनारे बैठकर तमाशा दिखा रहा था। लोगों की भीड़ यह तमाशा देख रही थी। सपेरे ने अजगर को अपने गले में डाला तभी अजगर अपनी पकड़ से सपेरे के गले को कसने लगा।
सपेरा अजगर को गले से निकाल ही नहीं पाया। वहीं पर थोड़ी ही देर में गिर पड़ा। अजगर गले में दोबारा लपेटने का प्रयास करने लगा तो तमाशा देख रहे एक शख्स के दिमाग में आया कि कहीं यह सपेरा बेहोश तो नहीं हो गया। उसने बगल से पानी लाकर उसके ऊपर छींटे मारे तो उसको होश नही आया। होश नहीं आने पर तमाशा देखने वालों के हाथ-पांव फूल गये।
आनन-फानन में पहले अजगर को हटाया फिर उसके बाद सपेरे को 108 की एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए रेफर कर दिया। यहां से भी डॉक्टरों ने उसको वाराणसी इलाज के लिए भेज दिया है। फिलहाल सपेरे की पहचान के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है। फिलहाल इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिक्षक का कहना है कि सपेरे का इलाज किया जा रहा है। उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली के बाजार इलाके में एक सपेरा सड़क किनारे बैठकर तमाशा दिखा रहा था। लोगों की भीड़ यह तमाशा देख रही थी। सपेरे ने अजगर को अपने गले में डाला तभी अजगर अपनी पकड़ से सपेरे के गले को कसने लगा।
सपेरा अजगर को गले से निकाल ही नहीं पाया। वहीं पर थोड़ी ही देर में गिर पड़ा। अजगर गले में दोबारा लपेटने का प्रयास करने लगा तो तमाशा देख रहे एक शख्स के दिमाग में आया कि कहीं यह सपेरा बेहोश तो नहीं हो गया। उसने बगल से पानी लाकर उसके ऊपर छींटे मारे तो उसको होश नही आया। होश नहीं आने पर तमाशा देखने वालों के हाथ-पांव फूल गये।
आनन-फानन में पहले अजगर को हटाया फिर उसके बाद सपेरे को 108 की एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए रेफर कर दिया। यहां से भी डॉक्टरों ने उसको वाराणसी इलाज के लिए भेज दिया है। फिलहाल सपेरे की पहचान के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है। फिलहाल इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिक्षक का कहना है कि सपेरे का इलाज किया जा रहा है। उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
Category
🗞
News