• 7 years ago
Sister murdered brother with lover in Hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतका की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो मृतक रामू प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

16 फरवरी 2018 को हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के वजीराबाद निवासी राजाराम ने अपने पुत्र रामू की हत्या का मामला दर्ज कराया था। रामू का शव फांसी के फंदे पर उसी की शर्ट से लटकता हुआ मिला था। घटना के खुलासे के लिए एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने एएसपी ज्ञानंजय सिंह व सीओ संडीला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कासिमपुर अमित सिंह भदोरिया को लगाया था। एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की बहन सुमन और उसके प्रेमी बृजेश को गिरफ्तार किया है।

Category

🗞
News

Recommended