• 7 years ago
Brother in law killed in marriage celebration of brother

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में भाई की शादी की रस्म अदायगी के दौरान बहन का सुहाग उजड़ गया। हर्ष फायरिंग में दूल्हे के बहनोई को गोली लग गयी। इलाज के दौरान आगरा में घायल की मौत हो गयी। शादी के लग्नोत्सव कार्यक्रम के दौरान ये घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू की।

घटना थाना बरनाहल इलाके के नगला मान्धाता गांव की है। यहां के रहने वाले युवक आकाश की शादी का लग्नोत्सव का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे जिससे एक गोली दूल्हा आकाश के बहनोई को लग गयी। घायल को इलाज के लिये आगरा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है।

Category

🗞
News

Recommended