Woman beaten by in laws in Harodi and police not taking action
हरदोई। यूपी में हरदोई के पाली कस्बे के एक पूर्व सभासद ने दहेज के लिये अपनी बहू को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर घर से निकाल दिया। पाली कस्बे के मोहल्ला आबिद नगर निवासी निसार खां ने थाने पर दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने लगभग आठ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री हसनवी की शादी कस्बे के मोहल्ला बिरहाना निवासी पूर्व सभासद नसीम खां उर्फ मामू के पुत्र आकिल के साथ की थी। शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग की जा रही है पर उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह हसनवी के ससुरालीजनों की दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाये जिसके चलते हसनवी के ससुर पूर्व सभासद नसीम खां, सास, देवर व देवर की पत्नी ने दहेज के लिये डंडों से मारा पीटा।
जब इतने से जी न भरा तो धारदार शीशे से उसे घायल कर दिया और घर से निकाल दिया। किसी तरह लहूलुहान हसनवी थाने पहुंची और पिता तक खबर कराई। थाने में घायल हसनवी कई घंटों तक पड़ी रही उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह फिर अपने घर गयी और जब हसनवी दोबारा थाने गई तो पता चला उसके पिता व भाई के खिलाफ ससुरालीजन एक निराधार मनगढ़ंत तहरीर दे गये हैं जिस पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर थाने के एक दरोगा ने सुलह का दबाव बनाया। इस मामले के बारे में एएसपी निधि सोनकर ने बताया कि सुसरालीजनों के खिलाफ एक महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उस पर हम कार्रवाई करेंगे।
हरदोई। यूपी में हरदोई के पाली कस्बे के एक पूर्व सभासद ने दहेज के लिये अपनी बहू को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर घर से निकाल दिया। पाली कस्बे के मोहल्ला आबिद नगर निवासी निसार खां ने थाने पर दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने लगभग आठ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री हसनवी की शादी कस्बे के मोहल्ला बिरहाना निवासी पूर्व सभासद नसीम खां उर्फ मामू के पुत्र आकिल के साथ की थी। शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग की जा रही है पर उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह हसनवी के ससुरालीजनों की दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाये जिसके चलते हसनवी के ससुर पूर्व सभासद नसीम खां, सास, देवर व देवर की पत्नी ने दहेज के लिये डंडों से मारा पीटा।
जब इतने से जी न भरा तो धारदार शीशे से उसे घायल कर दिया और घर से निकाल दिया। किसी तरह लहूलुहान हसनवी थाने पहुंची और पिता तक खबर कराई। थाने में घायल हसनवी कई घंटों तक पड़ी रही उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह फिर अपने घर गयी और जब हसनवी दोबारा थाने गई तो पता चला उसके पिता व भाई के खिलाफ ससुरालीजन एक निराधार मनगढ़ंत तहरीर दे गये हैं जिस पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर थाने के एक दरोगा ने सुलह का दबाव बनाया। इस मामले के बारे में एएसपी निधि सोनकर ने बताया कि सुसरालीजनों के खिलाफ एक महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उस पर हम कार्रवाई करेंगे।
Category
🗞
News