• 7 years ago
औरंगाबाद में इन दिनों एक विडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है । इस विडियो में चार लड़कों में से एक लड़का किसी प्रेमी जोड़े की पिटाई कर रहा है । यह विडियो कहां का है और लड़के आखिर क्यों उस प्रेमी जोड़े की पिटाई कर रहे हैं , इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी अभीतक नहीं हो सकी है और न ही न्यूज 18 इस बात की पूष्टि करता है कि यह विडियो कहां का है । मगर ऐसी संभावना है कि यह विडियो दाउदनगर के किला का है जहां यह प्रेमी जोड़ा सेफ जोन समझकर संभवतः पहुंचा होगा जहां लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी है । विडियो में लड़की छोड़ देने की गुहार लगा रही है मगर वह लड़का लगातार उसे पीट रहा है । इस बावत दाउदनगर के एसडीपीओ संजय कुमार से जब बात की गई तब उन्होंने मामले की जानकारी होने की बात कही और बताया कि फिलहाल विडियो की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि जांच के लिये पुलिस की एक टीम को लगाया गया है जो कुछ भी उभरकर सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Category

🗞
News

Recommended