• 6 years ago
The festival of Teej is celebrated to memorialize the reunion of Lord Shiva and Goddess Parvati. On this day, women observe fast. Married women observe fast for the longer life of their husbands. And, unmarried women observe vow to get a husband like Lord Shiva. This day is mainly celebrated in western and northern parts of India. Here is the difference between these three teej festival that is celebrated all over the country. #HariyaliTeej #KajliTeej #Hartalikateej


हरियाली तीज सावन महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है. उत्तर भारत की स्त्रियों का यह प्रिय पर्व केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं बल्कि प्रकृति का उत्सव मनाने का भी दिन है. इस पर्व को श्रावणी तीज या कजरी तीज भी कहते हैं. बारिश के इस मौसम में वन-उपवन, खेत आदि हरियाली की चादर से लिपटे होते हैं. संपूर्ण प्रकृति हरे रंग के मनोरम दृश्य से मन को तृप्त करती है. इसलिए सावन महीने का यह त्योहार हरियाली तीज कहलाता है. इसी तरह कजली और हरतालिका तीज की भी मान्यता है, आईये जानतें हैं इनके बीच के अंतर के बारें में।

Recommended