• 6 years ago
Can we eat fish in rainy season? When it comes to the health reasons to avoid eating fish during the rainy season, here are they. Fish tend to breed during the rainy season. If you happen to eat fish which have eggs in them, you may experience food poisoning or stomach infections.

बहुत से लोंगो के अंदर यह सवाल होता है कि क्‍या मौनसून के दिनों में हम मछली खा सकते हैं? मौनसून के सीज़न में आप को ताज़ी मछली मिले यह कोई जरुरी नहीं है। इसके अलावा एक बात नैतिकता भी आती है, क्‍योंकि इस मौसम में मछलियां अंडे देती हैं और इन्‍हें मारना बिल्‍कुल सही नहीं है। हां, इस समय और प्रॉन्‍स आदि आराम से खा सकते हैं।

Recommended