• 6 years ago
amethi man lift his wife ON his lap to ask justice

अति विशिष्ट जिले में शामिल अमेठी के अधिकारी खुद में ही मगन हैं। फरियादी फरियाद लेकर पहुंचाता है तो दूसरे का मामला बता वो अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। मानों यहां के अफसरों ने योगी राज को बदनाम करने का ठीकरा उठा लिया हो। गोद में पत्नी को उठाए अधिकारियों के दरवाजे की खाक छान रहे इस बुज़ुर्ग की तस्वीर मानों यही कर रही हो। दरअसल तस्वीरों में बुजुर्ग गोद में महिला को उठाकर रोते हुए दिखाई दे रहा है। ये महिला कोई और नहीं बल्कि उसी बुजुर्ग की पत्नी है जिसे लेकर वो अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहा था। बुजुर्ग व उसकी पत्नी को गाँव के दबंग लोगों ने मारकर लहूलुहान किया था।

Category

🗞
News

Recommended