कुम्भ मेले का फर्जी टेंडर निकाल का चूना लगाने वालों को पुलिस ने पकड़ा, जेल से चल रहा था फर्जीवाड़ा।

  • 6 years ago
lucknow releasing kumbh mela fake tender man looted lakhs of rupees from sitting in jail

कुंभ मेले के फर्जी टेंडर निकालने को लेकर लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोमती नगर पुलिस ने नैनी जेल में बंद अभियुक्त मनोज तिवारी के भाई अनुज त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। जेल में बंद गिरोह का सरगना जेल से ही पर्यटन विभाग के सम्पर्क में था और वहीं से फर्जी टेंडर निकलवाता था। फर्जी टेंडर के नाम पर इसने लाखों की ठगी भी की। खबर है कि मनोज तिवारी को जेल के अंदर ही मोबाइल और सिम उपलब्ध कराया गया था और वह जेल से ही अपने पूरे गोरखधंधे को संचालित कर रहा था। इस गिरोह में और भी लोग सक्रिय हैं जिन्होंने यूपी के बाहर शरण ले रखी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस पूरे फर्जी टेंडर के सरगने पर पहले से 30 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है।

Recommended