• 6 years ago
बॉलीवुड डेस्क. 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना होने से पहले ऐश्वर्या राय मुंबई में बेटी आराध्या को चीयर करने पहुंचीं। मौका था कोरियोग्राफर श्यामक डावर के 25वें समर फंक शो का, जो शनिवार को उनके स्टूडियो में हुआ। 7 साल की आराध्या ने भी इस इवेंट में परफॉर्मेंस दी। न केवल ऐश्वर्या, बल्कि उनके पति अभिषेक बच्चन, मां वृंदा राय, सास जया बच्चन और ननद श्वेता भी इस मौके पर वहां आराध्या को चीयर करने के लिए मौजूद थीं। हालांकि, अमिताभ बच्चन इवेंट में कहीं दिखाई नहीं दिए। 

Category

🗞
News

Recommended