Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/19/2019
Anjali Vyas from Jodhpur performed in dance deewane season 2

जोधपुर। राजस्थान की अंजली व्यास एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले दिनों लड़की मारे गाने पर डांस करके सोशल मीडिया पर फेमस हुई अंजली अब छोटे पर पर्दे पर भी छा गई हैं। इनकी डांस की दीवानगी ने इन्हें राजस्थान के जोधपुर से मायानगरी मुम्बई में कलर्स टीवी के ‘डांस दीवाने सीजन-2' के सेट पर पहुंचा दिया है।


‘कभी दाएं लगे कभी बाएं लगे' पर डांस करके जीता दिल

यहां पर भी अंजली व्यास ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। ‘डांस दीवाने सीजन-2' में कॉकटेल मूवी के गाने ‘कभी दाएं लगे कभी बाएं लगे' पर डांस करके अंजली ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंजली ने रिएलिटी शो के जजों के सामने भी स्पष्ट कर दिया कि भले ही आपका शरीर मोटा हो, लेकिन आप में कुछ करने का जुनून हो तो सभी बातें पीछे छूट जाती हैं। इस कार्यक्रम के जरिए अंजली व्यास ने माधुरी दीक्षित से मिलने का ड्रीम भी पूरा कर लिया।


माधुरी दीक्षित भी हो गईं अंजली व्यास की दीवानी

Category

🗞
News

Recommended