• 6 years ago
sadhvi prachi statement on deoband ulama over fatwa against nusrat jahan


शामली। भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर दिए गए फतवे पर तंज कसा है। साध्वी प्राची ने कहा कि अगर मुस्लिम महिलाएं किसी हिंदू से शादी कर लें और शादी करके बिंदी लगाएं, मंगलसूत्र पहने तो यह मुस्लिम मौलवी उसे हराम करार देते हैं, लेकिन यह लव जिहाद के जरिए हिंदू युवती से शादी कर उसे बुर्का पहनाते हैं वह हराम नहीं है, वह जायज होता है। साध्वी ने कहा कि अगर मौलवियों को फतवे ही जारी करने थे तो तीन तलाक के समर्थन में करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन्होंने तो फतवा जारी किया नुसरत जहां के ऊपर की उसने मंगलसूत्र क्यों पहना। साध्वी बोली अगर यह मुल्ले—मौलवी नहीं सुधरे तो मुझे लगता है कि यह कुछ समय में पूरे इस्लाम को भी हराम करार दे देंगे।

Category

🗞
News

Recommended