• 6 years ago
Mysterious event in nagla kasota of bharatpur Rajasthan

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक रहस्यमयी घटना हुई है, जिससे जमीन में 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोई इसे आकाशीय बिजली तो कोई उल्का पिंड बता रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और जयपुर से खगोल शास्त्रियों को भी बुलाया गया है।

मामला भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके के गांव नगला कसोटा का है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार शाम को वे अपने खेत में जुताई कर रहे थे। उसी दौरान आसमान में एक नीले रंग की रोशनी दिखाई पड़ी। नजदीक आने पर ऐसा लगा जैसा कोई आग का गोला आया हो और वो तेजी से जमीन में समा गया।

एक बारगी तो ग्रामीण डर गए। फिर कुछ देर बाद उस खेत में गए, जहां वो गोला गिरा था। वहां पर जमीन में करीब 15 फीट गहरा गड्ढा मिला। आसमान से गोला जैसा कुछ गिरने की यह घटना गांव में तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की सूचना पर चिकसाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों को गड्ढे से दूर रहने की सलाह दी। पुलिस के अनुसार यह क्या घटना है। आसमान से क्या गिरा। इन सारे सवालों के जवाब विशेषज्ञों की टीम की जांच के बाद ही मिल पाएंगे। जांच बुधवार को की जाएगी।

Category

🗞
News

Recommended