• 5 years ago
indian-pakistan-war-hero-rcl-jeep-can-see-in-mayo-college-ajmer


अजमेर। राजस्थान के अजमेर के मेयो कॉलेज में सेना की ओर से बुधवार को लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इसमें भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 के हुए युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाने वाली आरसीएल जीप मेयो कॉलेज को प्रदान की गई। लोकार्पण सेना के दक्षिण पश्चिम कमांड के कमांडिग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जरनल चेरिश मैथ्सन ने किया।

लेफ्टिनेंट जनरल मैथ्सन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान का नाम इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में वर्ष 1971 के युद्ध में ही लिख दिया था, जिसमें लौंगेवाला क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा मध्यरात्रि को हमला कर दिया था। लेकिन 23वीं बटालियन ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में हमले का कड़ा जवाब दिया और इसी आरसीएल जीप की बदौलत दुश्मनों के कई टैंकों को ध्वस्त कर दिया।

Category

🗞
News

Recommended