• 4 months ago
चेन्नई. नशे की चपेट में आ रहे विद्यार्थी जीवन को उजागर करने की संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ताम्बरम पुलिस आयुक्तालय की ओर से शनिवार अलसुबह चेंगलपेट जिले के पोत्तेरी और काट्टानकोलत्तूर में हुई। यहां के निजी मानद विश्वविद्यालय के आस-पास के छात्रावासों और रिहायशी अपार्टमेंट में बसे विद्यार्थियों के कमरों और घरों में दी गई दबिश में गांजा समेत मादक पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने 19 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसी कार्रवाई में विद्यार्थियों को नशीली दवा की सप्लाई करने वाले एक कुख्यात को भी गिरफ्तार किया गया है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00You

Recommended