• il y a 5 ans
Change Your Mindset, you will surely Get Success.
एक दिन बच्चे के दिमाग में एक सवाल आया कि मैं कामयाब बनना चाहता हूं, तो मैं कैसे कामयाब बन सकता हूं. उसने कई लोगों से इस सवाल का जवाब पूछा, लेकिन कोई उसे ठीक से उत्तर नहीं दे पाया. उसके घर के पास ही एक मास्टर जी भी रहते थे. वो लड़का मास्टर जी के पास गया और पूछा मास्टर जी मैं कामयाब बनना चाहता हूं. क्या करूं. कोई रास्ता बताएं जिससे मैं कामयाब हो जाऊं. मास्टरजी मुस्कुराते हुए बोले कि, मैं तुम्हें कामयाब बनने का रास्ता जरूर बताऊंगा पर उससे पहले एक काम करो. यह बकरी उस खूंटे पर बांध दो. इतना कहकर उन्होंने बकरी की रस्सी उस लड़के के हाथो में पकड़ा दी. वो बकरी मस्टार जी के आलावा किसी और के काबू में नहीं आती थी. जैसे ही लड़के ने उस रस्सी को हांथ में लिया और खींचने की कोशिश की तो वो बकरी उछलती हुई भागी और रस्सी हाथ से छूट गई. उस लड़के ने कई बार बकरी को खूंटे पर बांधने की कोशिश की, लेकिन बार-बार बकरी रस्सी छुड़ाकर भाग जाती. तमाम कोशिशों के बाद उस लड़के ने चतुराई से काम लिया. उसने भागकर बकरी को पैरों से पकड़ लिया. पैर पकड़े जाने पर बकरी हिल भी नहीं पाई और उस लड़के ने उसे तुरंत खूंटे से बांध दिया. मास्टर जी उसके पास आये और बोले, शाबाश! यही तो है कामयाबी का रास्ता. जड़ पकडऩे पर पूरा पेड़ काबू में हो जाता है. कहने का मतलब है जब हम किसी समस्या की जड़ पकड़ लेते हैं तो हम उसका समाधान भी ढूंढ लेते हैं. उस लड़के ने भी यही किया. जब कोशिशों के बाद कामयाबी नहीं मिली तो उसने यह कहकर हार नहीं मानी की यह मुझसे नहीं होगा. उसने अपना नजरिया बदला. इस समस्या को उसने समाधान के रूप में देखा और उसकी जड़ तक पहुंच गया.
इस शिक्षा के साथ वो लड़का जीवन के आगे बढ़ता गया और बड़े होकर उसने एक बड़ी कामयाबी पाई. आज वो लड़का कामयाबी के ऊंचे मुकाम पर राज कर रहा है.

#Motivational #SmartMantra #Inspirational

Subscribe to inextlive here: http://bit.ly/inextliveYT
Check out inextlive News for more: http://bit.ly/ZhXpzm

Follow inextlive News here:
Facebook: https://www.facebook.com/inextlive
Twitter: https://twitter.com/inextlive
Instagram: http://instagram.com/inextlive
Watch More videos from inextlive: http://bit.ly/inextfbvideo

Recommandations