चारों युगों के इस रहस्य को जानकर चौंक जाएंगे

  • 5 years ago
* सतयुग - 17,28,000 वर्ष के सतयुग में मनुष्य की लंबाई 32 फिट और उम्र 100000
वर्ष की बतायी गई है।
* त्रेतायुग - 12,96,000 वर्ष की कालावधि का त्रेतायुग तीन पैरों पर खड़ा है। इस युग
में मनुष्य की आयु 10000 वर्ष और लंबाई 21 फिट की बतायी गई है।
* द्वापरयुग -- 8.64,000 वर्ष की कालावधि का द्वापरयुग दो पैरों पर खड़ा है। इस
युग में मनुष्य की आयु 1000 वर्ष और लंबाई 11 फिट बतायी गई है।
* कलियुग - 4,32,000 वर्ष की कालावधि के इस कलियुग को एक पैर पर खड़ा
बताया गया है। इस युग में मनुष्य की आयु 100 वर्ष और लंबाई 5 फिट 5 इंच
बतायी गई है।