• 3 years ago
Fitness cannot be compromised. That is the firm message India captain Virat Kohli has sent to the players who recently failed to clear to the fitness tests put in place by BCCI to be eligible for selection to the national team.Kohli, who has utilised fitness as a scaffolding to climb greater heights in the game, said that it was the responsibility of the individual player to maintain "high levels" of fitness in order to play for the country.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अब उन्हें टीम में अपनी जगह बनाने के लिए पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। वरुण चक्रवर्ती बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें रहस्यमयी स्पिनर के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए और सेलेक्ट किए जाने के बावजूद वो टीम से बाहर हुए ये उनके करियर के लिए तो अच्छा नहीं ही कहा जा सकता है।

#IndvsEng #ViratKohli #T20ISeries

Category

🥇
Sports

Recommended