• 5 years ago
The whole country celebrated the festival of lights in the best way possible. From Bollywood celebrities to cricketers to the netizens, social media was flooded with the happy and bright pictures of people celebrating Diwali.Indian cricketer Zaheer Khan also took to his twitter and shared a very beautiful picture of himself with his wife Sagarika Ghatge. In the picture, the couple can be seen doing Diwali pooja and lighting diyas. Zaheer Khan wished his fans “happy diwali” through his caption, he wrote

रविवार को देशभर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया..भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकानाएं दीं..पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ दिवाली मनाई..जहीर खान ने फोटो शेयर की, जिसमें वह सागरिका के साथ नजर आ रहे हैं..इस तस्वीर में सागरिका के हाथ में आरती की थाली है..उनके साथ जहीर भी बैठे हैं..उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..लेकिन फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर जहीर खान कई लोगों के निशाने पर आ गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया

#ZaheerKhan #SagarikaGhatge #ZaheerKhanInstagram

Category

🗞
News

Recommended