• 4 years ago
In the scriptures, the law of worship of Goddess Lakshmi has been told to wish wealth. In every photo of Goddess Lakshmi, she is shown seated on a lotus flower. Probably very few people would know why Lakshmi ji sits on the lotus flower. It is said that there is a religious reason for Maa Lakshmi to sit on the lotus flower.

शास्त्रों में धन-वैभव की कामना के लिए देवी लक्ष्मी की आराधना का विधान बताया गया है। देवी लक्ष्मी के हर फोटो में उन्हें कमल के फूल पर विराजमान दिखाया गया है। शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि लक्ष्मी जी कमल के पुष्प पर क्यों विराजमान रहती हैं। कहते हैं कि मां लक्ष्मी के कमल के पुष्प कर बैठने का धार्मिक कारण है। जिसमें एक संदेश भी निहित माना जाता है। इसी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा में कमल के पुष्प का भी महत्व होता है।

#Maalaxmi #Lotusflower #Laxmimawarship

Recommended