Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/15/2020
coronavirus-impact-iphone-maker-company-wants-to-shift-its-half-capacity-out-of-china

वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर की वजह से पहले ही अमेरिकी कंपनियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा था। अब कोरोना वायरस ने इस समस्‍या को उनके लिए और बड़ा कर दिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्‍पल के मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पार्टनर विस्‍ट्रॉन कॉर्प ने इस महामारी के बाद बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने तय किया है कि वह अपनी आधी क्षमता को एक साल के अंदर चीन से बाहर भारत जैसे देशों में स्‍थापित करेगी। चीन वह देश है जहां से पूरे एशिया के लिए आईफोन तैयार होते हें। ब्‍लूमबर्ग की तरफ से पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

Category

🗞
News

Recommended