Major Sheonan Singh, Second-in-Command of 10 Para Commando, was deployed in Sri Lanka as part of the Indian Peace Keeping Force. On 12 October 1987, at 0200 hours Major Singh heli-landed at Kokkavil to secure the battalion a position for assault on the militant's headquarters in Kondavil area. After landing, Major Singh occupied buildings directly opposite the militant's headquarters. He and his commandos brought pressure on militants' headquarters and inflicted casualties.
शहीद भगत सिंह के छोटे भाई का बेटा है श्योनान सिंह. जो इंडियन आर्मी में मेजर जनरल पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान ऐसी मिसाल कायम की जिसकी वजह से उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. मेजर जनरल श्योनान सिंह ने सेना में अपनी वीरता को ऑपरेशन पवन के दौरान साबित किया था। 11 अक्टूबर, 1987 को भारतीय शांति सेना ने श्रीलंका में जाफना को लिट्टे के कब्जे से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन पवन लॉन्च किया। सन् 1987 में मेजर जनरल सिंह मेजर रैंक के ऑफिसर थे। वो उस समय यूनाइटेड नेशंस के पीस कीपिंग मिशन के तहत भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे थे। वो श्रीलंका में 10 पैरा कमांडो यूनिट के साथ बतौर सेकेंड-इन-कमांड तैनात थे।
#BhagatSinghNephew #OperationPawan #SheonanSingh #OneindiaHindi
शहीद भगत सिंह के छोटे भाई का बेटा है श्योनान सिंह. जो इंडियन आर्मी में मेजर जनरल पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान ऐसी मिसाल कायम की जिसकी वजह से उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. मेजर जनरल श्योनान सिंह ने सेना में अपनी वीरता को ऑपरेशन पवन के दौरान साबित किया था। 11 अक्टूबर, 1987 को भारतीय शांति सेना ने श्रीलंका में जाफना को लिट्टे के कब्जे से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन पवन लॉन्च किया। सन् 1987 में मेजर जनरल सिंह मेजर रैंक के ऑफिसर थे। वो उस समय यूनाइटेड नेशंस के पीस कीपिंग मिशन के तहत भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे थे। वो श्रीलंका में 10 पैरा कमांडो यूनिट के साथ बतौर सेकेंड-इन-कमांड तैनात थे।
#BhagatSinghNephew #OperationPawan #SheonanSingh #OneindiaHindi
Category
🗞
News