• 5 years ago
Kohli is currently the ICC’s number one ranked ODI batsman. Moreover, he is the all-time leading run-scorer in T20I cricket and in the Indian Premier League (IPL) as well. The 31-year-old is also India’s most successful captain in Test cricket, surpassing MS Dhoni’s tally during the Test series against the West Indies in 2019. A number of bowlers have expressed their desire to test their potential against Kohli and for Jahanara, it isn’t any different. “I would like to dismiss Virat Kohli,” Jahanara was quoted as saying in Anandabazar.

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. शायद खेलते खेलते ही विराट कोहली के नाम के आगे लेजेंड भी लग जाए. कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर जो किया है. वो किसी आम इंसान के बस की बात नहीं. अपने दम पर कोहली ने लिमिटेड ओवर फोर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर अपना नाम क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया है. कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट लेना हर कोई चाहता है. अब इस फेहरिस्त में एक नाम बांग्लादेश की महिला तेज गेंदबाज जहाँआरा आलम का भी जुड़ गया है. जहाँआरा आलम ने इच्छा जाहिर की है कि वो विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करके अपनी क्षमता को परखना चाहते हैं.

#ViratKohli #TeamIndia #JahanaraAlam

Category

🥇
Sports

Recommended