Baran Breaking News: SDPI ने किसान विरोधी बिल की प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

  • 4 years ago
*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने किसान विरोधी बिल की प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन ।*

अन्ता :- आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह के नेतृत्व में सी ए डी चौराहे अन्ता पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल जो कि किसान विरोधी बिल है । बिल के विरोध में प्रोटेस्ट कर बिल कि प्रतियों को जलाया गया । नगर अध्यक्ष फ़िरोज अन्सारी ने बताया कि सरकार द्वारा संसद में पारित किया गया बिल तीन कृषि बिल विधेयक 2020 किसानों के हित में जरा भी नहीं है, बल्कि इन विधेयको से उधोगपतियों व बड़े व्यापारियों व के जरिए किसानों का शोषण ही होगा
किसानों से संबंधित पारित किए गए तीन बिलों को लागू होने से इसका प्रत्यक्ष असर किसानों पर ही होगा और इसका फायदा सीधा उधोगपतियों को होगा इसलिए किसान देश भर में इन विधेयको के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं
केंद्र सरकार अपने घटक दलों और विपक्ष को भी इन विधेयकों के पक्ष में ना लेकर सिर्फ तानाशाही तरीके से अपने काम को कर रही है जिससे देश के हर वर्ग को सरकार के इन फैसलों से मायूस होना पड़ रहा है इसकी वजह से आज हर वर्ग सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया नगर कमेटी अन्ता इन कृषि विधेयक बिल का विरोध करती है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे कृषि बिलों के विरोध में सभी किसानों व किसान संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह अन्ता नगर अध्यक्ष फ़िरोज अन्सारी, रिटायर्ड ए एस आई, हाजी रसूल साहब, इसहाक भाई ठेकेदार, अफ़जल अन्सारी, जाकिर ठेकेदार, हाफिज सिद्दीक साहब, फारुख भाई, मोहम्मद अय्याज, अरशद अख़लाक़, एजाज अहमद, ज़ाहिद अन्दाज, कमरू भाई, नययुम मंसूरी, असलम मंसूरी, शाहिद पठान, आशिक अन्सारी, नईम अन्सारी, व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended