• 4 years ago
कांशीराम कॉलोनी की छत से गिरा युवक, मचा हड़कंप
#kashiram colony #chhat se niche gira yuvak #macha hadkamp
सरीला कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में खाना खाने के बाद ऊपरी मंजिल पर टहल कर वापस आते समय संतुलन बिगड़ जाने से 28 वर्षीय युवक सीढियों से नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।. कांशीराम कॉलोनी में बेबा पार्वती अपने बेटे अमित उर्फ नीशू 28 वर्षीय व अंशु 25 वर्षीय के साथ रहती है ।उसके पति की लगभग पंद्रह साल पहले मौत हो चुकी है। गुरुवार की देर शाम उसका बड़ा बेटा अमित उर्फ नीशू (28) खाना खाने के बाद सबसे ऊपरी मंजिल की छत पर टहलने चला गया था। छोटा बेटा अंशु उसके साथ खाना खा रहा था। टहलने के बाद वापस आते समय नीशू का संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ी से नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे अचेत अवस्था में सीएचसी ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई अंशु ने बताया कि उसका बड़ा भाई खाना खाने के बाद छत पर टहलने गया था। दोनों भाई मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाते थे।उसकी मां लगभग दो साल से कैंसर रोग से पीड़ित है।

Category

🗞
News

Recommended