• 5 years ago
जब मंदिर का पुजारी बना बेरहम, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
#lockdown #mandir ka pujari #beraham #ghatna #CCTV #camera #mamla
ये पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के महादेव नगर में स्थित सिद्धेश्ववर मंदिर का है जहां सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी राम मोहन का घर है,राम मोहन ने अपनी पत्नी पूजा को इसीलिए बेरहमी से पीटा कि वह अपनी जिठानी के भाई से बात करती थी, जिसका पुजारी को बहुत बुरा लगता था,तो उसने अपनी पत्नी पूजा को लात घूसो और डंडे बेल्ट से बड़ी बेरहमी से पीटा . जिससे पीड़ित पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी। वही पिटाई की वीडियो वही लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गया,जिसे महिला द्वारा वायरल कर दिया गया महिला पूजा ने पिटाई के बाद अपना मेडिकल कराया है,और अपने पति के खिलाफ थाना रामगढ़ में तहरीर दी है पुलिस ने मंदिर के पुजारी राम मोहन को गिरफ्तार कर लिया है।

Category

🗞
News

Recommended