यूपी के 37 विभागों में खाली पड़े 32800 पदों को भरने की तैयारी तेज

  • 4 years ago
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक और सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती के बाद अब छह महीने में 32 हजार 800 खाली पदों को भरने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद 37 विभाग में खाली पड़े इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकार को खाली पदों की रिपोर्ट देते हुए स्पष्ट किया है कि यह विभाग नई भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को सभी विभागों में खाली पड़े पदों के बारे में जानकारी दी है। प्रवीर कुमार ने मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी को पत्र में भर्ती प्रकिया में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह भी किया है

Category

🗞
News

Recommended