• 4 years ago
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्‍त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. भारतीय टीम को वहां पर तीन टेस्‍ट और तीन वन डे मैच खेलने हैं. टेस्‍ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद वन डे सीरीज होगी. भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली हैं, वहीं वन डे का कप्‍तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. इस दौरे में टी20 सीरीज भी होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है. रोहित शर्मा को तो टेस्‍ट टीम का भी उपकप्‍तान बनाया गया था, लेकिन वे घायल हो गए हैं. इसलिए वे सीरीज से बाहर हैं. लेकिन इस बीच जब से विराट कोहली वन डे और टी20 के कप्‍तान नहीं रह गए हैं, तब से ये सवाल भी उठने लगा है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय वन डे और टी20 का कप्‍तान कौन होगा. जब विराट कोहली ने टी20 की कप्‍तानी छोड़ी थी, तब भी कई सारे नाम चल रहे थे, इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल और रिषभ पंत का नाम था, लेकिन भारतीय सेलेक्‍टर्स ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताया. लेकिन सवाल फिर वही कि रोहित शर्मा के बाद आखिर कौन.

Category

🥇
Sports

Recommended