Karnataka : Deputy Speaker SL Dharmegowda की मौत पर HD Kumaraswamy का बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The body of SL Dharmegowda, deputy chairman of the Karnataka Legislative Council, has been stirred after being found on the railway track. After Dharmagowda's death, he is reportedly suspected of committing suicide. Meanwhile, political attacks have started in Karnataka's political corridor over the death of SL Dharmagowda. The jds leader and former Karnataka CM HD Kumaraswamy said that SL Dharmegowda did not commit suicide, but rather his political murder. The truth about who is responsible for his death should be revealed at the earliest.

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मेगौड़ा का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। धर्मेगौड़ा की मौत के बाद कथित तौर पर उनके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इस बीच कर्नाटक की राजनीतिक गलियारे में एसएल धर्मेगौड़ा की मौत को लेकर राजनीतिक हमलों का दौर शुरू हो गया है। jds नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि एसएल धर्मेगौड़ा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी राजनीतिक हत्या हुई है। उनकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, इस बारे में जल्द से जल्द सच्चाई सामने आनी चाहिए।

#Karnataka #SLDharmegowda