• 3 years ago
Bakrid Mubark 2019 Wishes & Messages: बकरीद (Bakrid) यानी ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) का पर्व 12 अगस्त 2019 को देशभर में मनाया जा रहा है. बकरीद को बड़ी ईद (Badi Eid) भी कहा जाता है जो ईद-उल-फित्र मनाए जाने के करीब दो महीने बाद आता है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन बकरों की कुर्बानी देने का रिवाज है. कुर्बानी की इस परंपरा से जुड़ी मान्यता के अनुसार, हजरत इस्माइल को अल्लाह ने अपनी सबसे अजीज चीज कुर्बान करने के लिए कहा था. उनकी औलाद उनके लिए सबसे खास थी, इसलिए उन्होंने उसकी कुर्बानी देने का फैसला किया, लेकिन अल्लाह ने हजरत इस्माइल की ईमानदारी देख उनके बेटे की जगह बकरे को रख दिया था, इसलिए बकरीद के दिन को फर्ज-ए-कुर्बानी का दिन माना जाता है.

Category

🗞
News

Recommended