• 3 years ago
Pithori Amavasya 2019: हिंदू धर्म में हर महीने पड़नेवाली अमावस्या (Amavasya) को गंगा स्नान (Ganga Snan), दान, पूजा और जप-तप के लिए खास माना जाता है. साल में पड़ने वाली बारह अमावस्याओं में भाद्रपद अमावस्या (Bhadrapada Amavasya) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल भाद्रपद महीने की अमावस्या 30 अगस्त, शुक्रवार को पड़ रही है. भाद्रपद अमावस्या को पिठौरी अमावस्या (Pithori Amavasya), कुशग्रहणी और कुशोत्पाटनन भी कहा जाता है.

Category

🗞
News

Recommended