सपा के ब्लाक प्रमुख पति समेत 7 को आजीवन कारावास
#Sapa block pramukh pati sahit #7 ko jivan karawas
गाजीपुर की एससी/एसटी कोर्ट ने आज देवकली से सपा ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव के पति और वरिष्ठ सपा नेता सच्चे लाल यादव समेत 7 लोगों को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।एससी/एसटी न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि 1997 में नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव में 30 जून 1997 को हत्या हुई थी जिसमें सच्चे लाल यादव समेत कुल 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें दो जुवेनाइल थ और तीन लोगों की मौत हो चुकी है।आज एससी/एसटी न्यायालय ने बाकी 9 लोगों को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।
#Sapa block pramukh pati sahit #7 ko jivan karawas
गाजीपुर की एससी/एसटी कोर्ट ने आज देवकली से सपा ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव के पति और वरिष्ठ सपा नेता सच्चे लाल यादव समेत 7 लोगों को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।एससी/एसटी न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि 1997 में नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव में 30 जून 1997 को हत्या हुई थी जिसमें सच्चे लाल यादव समेत कुल 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें दो जुवेनाइल थ और तीन लोगों की मौत हो चुकी है।आज एससी/एसटी न्यायालय ने बाकी 9 लोगों को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।
Category
🗞
News