Pakistan's Babar Azam scored 360 runs, most by a player in a three-match ODI series, in the Pakistan-West Indies series which concluded in UAE on Wednesday. Azam surpassed South Africa's Quinton de Kock, who scored 342 runs against India in 2013. Azam became the second cricketer after de Kock to score centuries in each game of a three-match ODI series.
बाबर आजम का करियर बहुत छोटा रहा है अब तक. मुश्किल से पांच-छह साल उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हुए हैं. पर पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने कम ही समय में वो ख्याति हासिल कर ली है. जो बहुत कम ही क्रिकेटरों को हासिल होती है. खुद विराट कोहली को भी विराट बनने में समय लगा था. पर बाबर आजम ने आते ही धमाका करना शुरू कर दिया था. कोहली की तरह बाबर आजम भी पहले अंडर-19 विश्वकप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. बाबर आजम की सबसे ख़ास बात है. उनका क्रिकेटिंग शॉट्स. जितना ही उन्होंने सीखा है. उसी को उन्होंने बेहतर बना लिया है. इसलिए तो आज भी कवर ड्राइव में कोहली से उनकी तुलना होती है.
#BabarAzam #ViratKohli #Pakistan
Category
🥇
Sports