• 3 years ago
नीम के पत्ते (neem leaves) न सिर्फ आपको फिजिकली बल्कि मेंटली भी बहुत मदद करते हैं. ये आपके दिमाग को शांत और मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसमें कईं ऐसी मेडिसिनल क्वालिटीज होती हैं. जिससे न सिर्फ हेल्थ अच्छी होती है बल्कि खूबसूरती भी बरकरार रहती है. गांव के लोग तो आपको आज भी इसकी टहनियों से दातुन करते दिखाई दे जाएंगे. इसके फायदे सिर्फ इतने में ही खत्म नहीं है. तो, चलिए आपको नीम खाने के भरपूर फायदों (neem leaves benefits) के बारे में बताते है.  

Recommended