मुरैना में पटिया वाले बाबा (करह धाम) पर भंडारे में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। यहां रोज एक से दो लाख श्रद्धालु भंडारे में शामिल हो रहे हैं। बाबा पटिया वाले (करहधाम) के चरण सेवक के अनुसार एक सप्ताह के सियपिय मिलन समारोह का 24 फरवरी को समापन है। समारोह के समापन पर आयोजित भंडारे में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रसादी ग्रहण करने का अनुमान है।
Category
🗞
News