बुरहानपुर में वन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल, सील हुआ गोदाम, ट्रक गायब

  • 2 years ago
गोपाल देवकर, बुरहानपुर. जिले के उद्योग नगर में संचालित अधिकांश साइजिंग उद्योगों (Sizing Industries) में कोयले की जगह लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है। वन विभाग (Forest Department) को जब इसकी जानकारी मिली तो 16 फरवरी को गोदाम सील (Warehouse Seal) किया गया। मौके से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की गई थी। 22 फरवरी को वन विभाग की टीम आर.आर फेब्रिक्स (RR Fabrics) साइजिंग उद्योग के सील किए गए गोदाम में लकड़ी की जांच करने पहुंची। यहां से लगभग 30 ट्रक लकड़ी पकड़ी गई, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। लेकिन वन विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि विभाग ने छापामारी (Raid) में भारी मात्रा में अवैध लकडी जब्त की थी, साथ में यहां से दो ट्रकों को भी पकड़ा था। इनमें से एक आयशर था और एक बड़ा ट्रक था। वन विभाग ने आयशर को पकड़ लिया लेकिन दूसरा गायब कर दिया।

Category

🗞
News

Recommended