कलयुग की गंगा कही जाने वाली बेतवा दुर्दशा की शिकार

  • 2 years ago
विदिशा- शहर का अस्तित्व बेतवा नदी से है। इसके बाद भी नगरपालिका की उदासीनता का आलम ये है कि पिछले एक पखवाड़े भर से जीवनदायिनी और कलयुग की गंगा कहीं जाने वाली बेतवा दुर्दशा का शिकार है। पूरी नदी पर 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में हरी काई और जलकुंभी इकठ्ठा हो गई है। गंदगी की वजह से नदी में रहने वाले जीवों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन की कमी से नदी के जलीय जीव मर रहे हैं। अब शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने नगरपालिका (vidisha nagar palika) को सफाई के लिए अल्टीमेटम दिया है।

Category

🗞
News

Recommended