• 3 years ago
You heard this statement.. Words are igniting sparks of anger.. embers are pouring in. The same Sanjay Raut who is a senior leader of Shiv Sena and is also a fellow member of Independent MP Navneet Rana in Parliament. Navneet Rana was in Salakhon for some time. Then from there she was directly admitted to the hospital. When his health recovered a bit, those who made statements against him started flouting them. So Sanjay Raut also came on the target of Navneet Rana.

#NavneetRanaOnUddhavRaut #NavneetRanaMediaTalk #oneindiahindi

ये बयान सुना आपने.. शब्दों से गुस्से की चिंगारी भड़क रही है.. बातों में अंगार बरस रहे हैं.. चेहरा तमतमाया हुआ है.. और बायनों में ही इनके कोप का शिकार बन रहे हैं संजय राउत। वही संजय राउत जो शिवसेना के विरिष्ठ नेता हैं और पार्लियामेंट में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के साथी सदस्य भी हैं। पिछले कुछ समय से नवनीत राणा सालाखों में थीं। फिर वहां से सीधे अस्पताल भर्ती हुईं। तबीयत ज़रा संभली, तो उन्होंने अपने खिलाफ बयान देने वालों की धज्जियां ही उड़ानी शुरू कर दी। लिहाज़ा नवनीत राणा के निशाने पर संजय राउत भी आए।

Category

🗞
News

Recommended