MP: कभी चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारे थे चंद्रकांत पंडित, कोच बनकर लिया बदला

  • 2 years ago
आजादी के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) चैंपियन (champion) बन गया है...इस जीत का सेहरा टीम के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) के सिर पर बांधा जा रहा है...कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) की कहानी पूरी तरह से चक दे इंडिया (Chak De India) फिल्म की तरह है...जिस तरह चक दे इंडिया (Chak De India) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कप्तान के रुप में अपनी टीम को फाइनल (final) में जीत नहीं दिला पाते हैं...लेकिन कोच (Coach) बनकर वह अपनी टीम को चैंपियन (champion) बना देते है...उसी तरह आज से ठीक 23 साल पहले चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) मध्यप्रदेश टीम के कप्तान थे...इसी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का कर्नाटक से फायनल मैच हार गए थे...मध्यप्रदेश की टीम में उस समय नरेंद्र हिरवानी जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे...बावजूद उसके मध्यप्रदेश वह टूर्नामेंट नहीं जीत पाया था...उस हार की टीस कोच चंद्रकांत पंडित को ताउम्र रही...

Recommended