BHOPAL: 7 साल से इस कसम की वजह से नंगे पैर घूम रहे हैं जिला पंचायत के ये सदस्य, अब पहनेंगे जूते

  • 2 years ago
BHOPAL. एमपी में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के रिजल्ट आने के साथ ही दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं... जीत के लिए प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर दी....किसी ने वोटर्स को लुभाने के लिए वादे किए तो किसी ने भगवान के सामने संकल्प लिया.... इन्हीं में से एक हैं भोपाल जिला पंचायत से चुने गए सदस्य विक्रम भालेश्वर (Vikram Bhaleshwar)...दरअसल विक्रम 7 साल पहले महज 62 वोटों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव (Elections) हार गए थे...चुनावी हार के बाद उन्होंने कसम खाई कि जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनें...अब इस चुनाव में वो 3,137 वोटों से जीत (Victory) गए हैं...जिसके बाद विक्रम भालेश्वर 7 7 साल बाद पैरों में जूते-चप्पल (Shoes and Slippers) पहनेंगे...हालांकि इस चुनाव में जीत के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया...चुनाव के दौरान वो 132 गांवों में नंगे पैर पैदल ही घूमे...अब जीतने के बाद वे फिर से इन गांवों में जाएंगे...उसके बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे...

Recommended